E Shram Card Ka Paisa: भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को लाभ प्रदान करने के लिए ई-श्रम कार्ड योजना चलाई जा रही हैं, जिसमें असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता हैं, जिसके माध्यम से उन्हें एक कार्ड प्रदान किया जाता हैं, जिसे ई – श्रम कार्ड कहा जाता हैं। यह ई – श्रम कार्ड ऐसे श्रमिकों को सरकार द्वारा जारी किया जाता हैं, जो असंगठित क्षेत्र से संबंधित हैं, तथा जिन्होंने ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हैं। अगर आप भी अपना रजिस्ट्रेशन ई-श्रम कार्ड योजना में कराना चाहते हैं, व सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आज ही ई-श्रम पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करें। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएगें कि ई – श्रम कार्ड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन स्वयं कैसे करें, तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े और अपना रजिस्ट्रेशन कर योजना का लाभ प्राप्त करें।
Table of Contents
ई – श्रम कार्ड धारक की योग्यता (Eligibility for E Shram Card)
भारत सरकार द्वारा जारी इस कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कुछ मानदंड निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें हम ई-श्रम कार्ड के आवश्यक योग्यता कह सकते हैं।
- सरकार के अनुसार इस कार्ड के लिए सिर्फ असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिक, कृषि श्रमिक, इच्छुक बेरोजगार आदि ही आवेदन कर सकते हैं।
- ऐसे श्रमिक जिनकी आयु 16 साल से 59 साल के बीच हैं, वे ही यह कार्ड बनवाने या इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र माने जाएँगे।
- वह श्रमिक या नागरिक जो ईपीएफओ या ईएसआईसी के सदस्य हैं वह इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं माने जाएँगे।
- ऐसे सभी छात्र जिनकी आयु 16 साल से कम हैं, वे इस कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं।
- ऐसे छात्र जिनकी आयु 16 वर्ष से अधिक हैं, वे सभी E Shram Card बनवा सकते हैं व इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
कोरोना महामारी के दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए ई – श्रम कार्ड बनवाना अति आवश्यक हैं।
ई -श्रम कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for E Shram Card Registration)
- बैंक खाता नम्बर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- श्रमिक प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड या बीपीएल कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज
ध्यान रखने योग्य बात-
परिवार के किसी एक ही सदस्य का श्रमिक कार्ड बनेगा अर्थात् परिवार में कोई
एक व्यक्ति या परिवार का मुखिया ही इस कार्ड को बनवा सकता हैं। तथा उस व्यक्ति की आयु 16 साल से 59 साल के बीच होना अत्यंत आवश्यक हैं।
ई – श्रम कार्ड बनवाने के लाभ (Benefits of E Shram Card)
इस योजना के द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 4 महीनों में 500-500 रूपये की चार किश्त सीधे बैंक खातों में प्रदान की जायेगी। तथा इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों के बैंक खातों में 1000 रूपये की दो किस्त भेजी जायेगी, जिसमें पहली किस्त की राशि भेजी जा चुकी हैं। साथ ही 2 लाख रूपये तक दुर्घटना बीमा भी सरकार द्वारा प्रदान किए जाने का प्रावधान किया गया हैं। भारत सरकार ने यह लक्ष्य निर्धारित किया हैं, कि कम से कम 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिक ई-श्रम कार्ड योजना से जुड़े व लाभ प्राप्त करें।
ई- श्रम कार्ड योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रक्रिया (E Shram Card Registration)
E Shram Card में आवेदन करने के लिए आप अगर निर्धारित योग्यता रखते हैं, तो आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आवेदन करवा सकते हैं, या स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं। अगर आप स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले आप ई – श्रम पोर्टल की ऑफिशियल बेवसाइट eshram.gov.in पर जाएँ।
- .जहॉ से होम पेज पर आने के पश्चात आपके सामने इसका self Registration page ओपन होगा, जिस पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र या रजिस्ट्रेशन फॉर्म में माँगी गई समस्त जानकारी पूर्वक भरें व एक बार इसकी जाँच भी अवश्य करले। जिसे सब्मिट करने के बाद आपको login id व password मिलेगा।
- अब इसी लॉगिन आई डी, पासवर्ड की मदद से आप ई – श्रम कार्ड पोर्टल में लॉगिन करें।
- अब ओपन हुए पेज में मॉगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को सावधानी जाँच करले व स्कैन करके अपलोड कर करदे।
- इसके बाद आप सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को
जमा करें व इसकी रसीद प्राप्त करें। - आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर आपको अपना E Shram Card प्रदर्शित होगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके सभी पात्र श्रमिक इस योजना में आवेदन कर E Shram Card कार्ड योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
Sar mujhe paisa nahin mila
Sir mujhe to paisa nhi mila h ek bhi kist
Sar paisa nahin mila
Pooja soni k account mei n nahin aaye abhi paise na hi e.shram card k or na hi laver card k plz help me
Abhi nhi aay pasay
Bna hua h ya nhi e shram card
Mara Abhi nhi aay pSay
Mujhe to abhi tk ni aye h
मेरा भी अभी तक नही आया
Mujhe bhi nahi aaya
Jhuti news
mera abhi tak aaya e- SRAM Hard k payment,
Mujha bhi nahi mila h
Mujhe tho nahi mila abhi tak
Muje abhi take nahi aaye
E sharam kard ka paisa nahi mela Hii
Mujhe to abhi tak nai mila
Mujhe nahin aye paise
Thanks for information
Mera Paisa nahi aaya hai
Mujhe 2000rupya mila hai
पैसा नहीं आया है मोबाइल नंबर 9670959766 गरीब हैं और विधवा है चार लडकी है
Sar muje nhi aaye
Sir mujhe bhi nahi mile paise
Nahi mila
Mujhe bhi kuch nahi mila
Paise nhi aye sir
Paise aye ya nhi kaise check karte hii sir
Mujhe Paisa nhi aaya
Payment plz
Plz sir e sarm payment
Mera bhi
Kab Tak aaye ga
Mera bhi paisa abhi nhi aaya hai
Mujhe kuch bhi nahi mila abhi tak
E shram card ka paisa bank not me
Muze paise nahi mile
Delhi me kisi ke E Shram card ke paise aaye hai to reply Karo yaar. Please
Sachin Kumar mera bhi nhi h
Abhi muje bhi nahi mile