E Shram Card: ई- श्रम पोर्टल के माध्यम से अभी तक 2 -3 करोड़ से ज्यादा असंगठित श्रमिकों ने आवेदन करा लिया हैं, इसका शुभारंभ 26 अगस्त, 2021 को किया गया। संबंधित मंत्रालय – श्रम और रोजगार मंत्रालय। किसने प्रारंभ की ई- श्रम कार्ड योजना – भूपेन्द्र यादव, श्रम मंत्री ई -श्रम कार्ड योजना की कब शुरूआत हुई- 26 अगस्त, 2021 शुरूआत- केंद्र सरकार द्वारा
Table of Contents
ई -श्रम कार्ड बनवाने के लिए योग्यता (E Shram Card – Eligiblity)
- सरकारी गाइडलाइन के अनुसार इस कार्ड के लिए आवेदन सिर्फ असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूर, कृषि श्रमिक, इच्छुक बेरोजगार व ऐसे लोग जिनकी आयु 16 साल से 59 साल के बीच हैं, वे लोग ही यह कार्ड बनवाने या इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता रखते हैं।
- वे लोग जो ईपीएफओ या ईएसआईसी के सदस्य हैं वह इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं।
- ऐसे स्टूडेन्ट , जिनकी आयु 16 साल से कम हैं, वे इस कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं, व ऐसे स्टूडेन्ट , जिनकी आयु 16 साल या इससे ज्यादा हैं, ऐसे सभी स्टूडेन्ट ई – श्रम कार्ड बनवा सकते हैं, व इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए ई – श्रम कार्ड बनवाना आवश्यक हैं। वह श्रमिक जिसकी आयु 16 से 59 साल के बीच हो, और वह श्रमिक असंगठित श्रमिक हों, ई- श्रम कार्ड योजना के लिए पात्र हैै।
ई -श्रम कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for E Shram Card)
- बैंक खाता नम्बर
- आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- श्रमिक प्रमाण पत्र
- परिवार के किसी एक ही सदस्य का श्रमिक कार्ड बनेगा अर्थात् परिवार में कोई एक ही सदस्य इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र है।
- आवेदक की उम्र 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिये।
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- श्रमिक का राशन कार्ड , मोबाइल नम्बर
- अन्य आवश्यक दस्तावेज ।
ई – श्रमिक कार्ड बनवाने के लाभ (Benefits of E Shram Card)
इस योजना के माध्यम से श्रमिकों को 4 महीने तक 500 रूपये प्रदान किये जायेंगे। इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों के बैंक खातों में 1000 रूपये की दो किस्त भेजी जायेगी, जिसमें पहली किस्त की राशि भेजी जा चुकी हैं।
इस योजना में आवेदन करने के लिए आप सभी को निम्नलिखित योग्ताओं को पूर्ण करना अति आवश्यक हैं।
- सभी स्टूडेन्ट भारत के मूल निवासी हों।
- स्टूडेन्ट , श्रमिक असंगठित क्षेत्र में कार्यशील हो।
- वे स्टूडेन्ट ही इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र हैं, जिनकी आयु 16 वर्ष से अधिक हो।
- जो स्टूडेन्ट , सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, या अच्छी पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें अपना ई- श्रम कार्ड नहीं बनवाना चाहिये, क्योंकि सरकार के पास डाटाबेस रहेगा, और आप बेरोजगार नहीं माने जायेंगे। क्योंकि स्टूडेन्ट्स जो ई – श्रमिक कार्ड एक बार बनवा चुके हैं, उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए अभी कोई विकल्प उपलब्ध नहीं हैं।
हमारे देश में एक बड़ी आबादी असंगठित क्षेत्र से जुड़ी हुई है, व कोरोना महामारी के बाद इस कार्यशील जनसंख्या को बेरोजगारी के कारण अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इन सभी परेशानियों को देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बेहद खास योजना प्रारंभ की हैं, सरकार का लक्ष्य हैं, कि कम से कम 38 करोड़ श्रमिक इस योजना से जुड़े , व इस योजना का लाभ प्राप्त करें।
ई- श्रम कार्ड में आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया (E Shram Card Registration)
ई- श्रम कार्ड में आवेदन करने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
- E- Shram card में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ई – श्रम पोर्टल की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाना होगा, जहॉ से होम पेज पर आने के पश्चात आपके सामने इसका self Registration page खुलेगा।
- आवेदन पत्र या रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा , जिसके बाद आपको login id , password मिलेगा।
- अब इसी लॉगिन आई डी, पासवर्ड की मदद से आपको ई – श्रम कार्ड पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
- मॉगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को सावधानी जाँच कर स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- इसके पश्चात आवेदक को सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा व तत्पश्चात इसकी रसीद प्राप्त करनी होगी ।
mai udrmani yadav m.p.ka rahne wala hu mere naam na to bhumi hai na to makan aurora na hi ration card ka anaj milta aur na hi koi sarkari yojna ka laabh mera samagr I’d no 189034708 mukhiya I’d 42084965