Mudra Loan PM Mudra Loan | SBI E Mudra Loan | Sbi e-mudra loan apply now
मुद्रा लोन( Mudra Loan ): जैसे आप सब जानते हैं कि सरकार बिना गारंटी के 10 Lakh तक का लोन सैंक्शन कर रहा है और लोगों की मदद कर रहा है. तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में मुद्रा लोन कैसे अप्लाई किया जाता है? मुद्रा लोन के लिए जरूरी डॉडॉक्युमेंट्स औरअन्य कई चीजों के बारे में हम आज जान लेते हैं.
दोस्तों अगर आप अपना कुछ पर्सनल बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं और आप को कोई सपोर्ट नहीं है और पैसों की कमी है, तो यह प्रधानमंत्री मुद्रा लोन आपकोअपना बिजनेस स्टार्टअप करने में मदद कर सकता है. पीएम मुद्रा लोन से आपको करीब 10 लाख तक का लोन मिल सकता है. इस पीएम मुद्रा लोन योजना में भी तीन प्रकार के लोन है शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन आप अपने हिसाब से किसी भी एक लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Types of Mudra Loan
शिशु लोन (Shishu Loan)
अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और पैसों की कमी है तो आप शिशु लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस लोन में आपको लगभग ₹50000 तक का लोन आसानी से मिल सकता है. इस लोन की पूर्ण भुगतान 5 वर्ष की है और इसका ब्याज 10% से 12% वर्षीया है.
किशोर लोन (Kishore Loan)
अगर आप अपना स्टार्टअप पहले ही शुरू कर चुके है, लेकिन आपको कुछ फायदा नहीं हो रहा है और आप अच्छी स्थिति में ना हो तो इस किशोर लोन के जरिए आपको 50000 से लेकर ₹500000 तक के बीच में लोन मिल सकता है. और यह लोन कौन सी बिजनेस है उस पर भी डिपेंड करता है और सैंक्शन होता है. अपने बिजनेस के साथ ही क्रेडिट कार्ड का स्कोर और लिमिट भी देख कर ही बैंक लोन का भुगतान करती है. अगर आपका इनकम और क्रेडिट कार्ड स्कोर ठीक ना हो तो bank loan रिजेक्ट कर सकती है.
तरुण लोन (Tarun Loan)
तरुण लोन उन लोगों के लिए है जो अपना बिजनेस बहुत पहले ही शुरू कर चुके थे और अच्छी संपत्ति कमा चुके हैं. अगर कोई व्यक्ति अपना बिजनेस जो अच्छा चल रहा है उसको और आगे ले जाना चाहता है तो वह तरुण लोन के लिए अप्लाई कर सकता है जहां आपको 5 से 10 लाख तक का लोन मिल सकता है. और यह बात का ध्यान रखना कोई भी बैंक क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री और स्कोर चेक करने के बाद ही लोन सैंक्शन करती है.
मुद्रा लोन की विशेषताएं | Features of Mudra Loan
ब्याज दर( Interest Rate): अलग-अलग बैंक में अलग-अलग
गारंटी (Security) : आवश्यक नहीं है
न्यूनतम लोन राशि (Minimum Amount of Loan We Can Get) : तय नहीं
अधिकतम लोन राशि (Maximum Amount of Loan We Can Get): 10 लाख तक
पुनर्भुगतान अवधि (Time Period) : 3 साल से 5 साल तक
प्रोसेसिंग फीस (Process Fee) : शून्य
मुद्रा योजना के प्रकार (Types of PM Mudra Yojana): शिशु, किशोर और तरुण
मुद्रा योजना का लाभ (Benefits of Mudra Yojana Loan) : केवल मैन्यूफैक्चरिंग, व्यापार और सर्विस सेक्टर में लगे व्यक्तियों, SME, MSME, व्यवसायों द्वारा लिया जा सकता है।
इन लाभों के लिए उठाया जा सकता है मुद्रा योजना लोन
- ऑटो-रिक्शा, ट्रैक्टर,टिलर, ट्रॉली,टैक्सी, 3-पहिए वाली मालगाड़ी और अन्य कई कमर्शियल वाहन खरीदने के लिए
- जिम,दवाई की दुकान,सलून, टेलरिंग की दुकान, मरम्मत की दुका, फोटोकॉपी की दुकान और ड्राई क्लीनिंग आदि का व्यापार शुरू कर सकते हैं
- फूड मैन्युफैक्चरर और वस्त्र मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री खोलने के लिए आप यहां लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- आयुर्वेदिक मेडिकल, शॉप्स और कमर्शियल शॉप भी लगाने के लिए आप यहां दो का इस्तेमाल कर सकते हैं
- कृषि व्यवसाय केंद्र और कृषि-क्लीनिक, खाद्य और कृषि-प्रोसेसिंग इकाइयाँ, पोल्ट्री,मधुमक्खी पालन , मछली पालन, छँटाई, पशुधन-पालन, कृषि उद्योग, डायरी, मत्स्य पालन, आदि व्यवसायों से संबंधित गतिविधियाँ
Mudra Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required to Apply Mudra Loan
- बिज़नेस (Business) प्लान
- एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form)
- पासपोर्ट (passport) साइज़ की तस्वीरें
- केवाईसी (KYC) दस्तावेज
- आधार कार्ड (id card)
- इनकम प्रूफ (Proof of Income)
- Caste Certificate
- रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस (license)
लेकिन एक बात का ध्यान रखना कि मुद्रा लोन पाना आसान नहीं है. क्योंकि कोई भी बैंक में मुद्रा लोन आसानी से सैंक्शन नहीं किया जाता है. अगर आपको किसी भी बैंक को लेकर मुद्रा लोन में कोई दिक्कत आ रही है कपड़े करना है तो हम आपको नीचे ईमेल आईडी और नंबर देंगे जहां आप कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं.
नीचे दिए गए हैं हुए टेबल में सारे अधिकारियों (officers) के नंबर (number) और ईमेल आईडी (email id) उपलब्ध है, इन ईमेल आईडी और फोन नंबर के जरिए आप कोई भी शिकायत हो तो दर्ज कर सकते हैं.
Bank Name NAME | GM | LANDLINE | |
Andhra bank | M Sreenivasa Rao GM | 040-23252352 | sme@andhrabank.co.in |
Allahabad bank | Sudhanshu Gaur GM | 033-22622883, | Ho.Sme@allahabadbank.in |
Bank of Baroda | Shri. Man Mohan Gupta GM | 022-66985203 | Gm.sme.L1@bankofbaroda.com |
Bank of Maharashtra | Mr.Vasant Mhaske GM | 020-25614206,020-25614264 | Dgmpri@mahabank.co.in |
Bank of India | Shri Mina Ketan Das GM | 022-66684839 | Mina.Das@bankofindia.co.in |
Central Bank of India | Shri. S.S.Rao GM | 022-61648740 | dgmmsme@centralbank.co.in |
Canara Bank | Sri.D.Madhavaraj GM | 080-22248409 | madhavarajd@canarabank.com |
Corporation Bank | G M Bellad GM | 0824-2861412, 2861821 | hosme@corpbank.co.in |
Indian Bank | Mr.Veeraraghavan B DGM | 044-28134542 | veeraraghavan.b@indianbank.co.in |
Indian Overseas Bank | Anil Kumar Luthra | 044-28889250 | anilkumarloothra@iobnet.co.in |
Punjab & Sind Bank | Sh. H.M. SINGH GM | 011-25812931 | HO.PS@PSB.CO.IN |
Punjab National Bank | Ms. Neerja Kumar GM | 011-23312625 | neerja_kumar@pnb.co.in |
State Bank of India | S Kalyanram GM | 022-22740510 | gm.micofinance@sbi.co.in |
Syndicate Bank | Prasanna Kumar S J GM | 080-22204564 | corbd@syndicatebank.co.in |
UCO Bank | M K SURANA GM | 033-44558027 | msme.calcutta@ucobank.co.in |
Union Bank of India | NARASIMHA RAO GM | 022-22892201 | pnarasimharao@unionbankofindia.com |
United Bank of India | Naresh Kumar Kapoor GM | 033-22480499 | gmact@unitedbank.co.in |
Thank You, Readers. If you have any problems. Please let us know.
Call me back now 7976541925
8005565679 call karna sar
01425