Namo Tablet Yojana 2022 नमो टेबलेट योजना namo tablet yojana 2020-21 last date namo e tablet yojana namo tablet registration Namo E Table Sahayata Yojana Application Process
Namo Tablet Yojana 2022: हमारे भारत देश में नमो टेबलेट योजना 2022 को लाया गया है यह योजना इसलिए लिए लाई गई है क्योंकि पूरे भारतवर्ष को डिजिटल बनाने का प्रयास चल रहा है जिस वजह से कोई भी कार्यों में समय ना लग सके और वह कार्य जल्द से जल्द समाप्त हो सके और इस योजना पर इसलिए प्रभाव डाला जा रहा है क्योंकि पूरा भारत वर्ष एक स्मार्ट country के रूप में दिखाई दे |
नमो टेबलेट योजना को छात्र छात्राओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा इस योजना से सभी छात्र छात्राओं को टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे वह लोग इस योजना का पूरा लाभ ले सकें और शिक्षा में तरक्की कर सकें सरकार का मानना है कि इस योजना को लाने से भारत सरकार और जीडीपी में धीरे धीरे यह योजना कामयाब रहेगी इस टेबलेट को लेने के लिए आपको नमो टेबलेट योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और इस टेबलेट की कीमत बाजार की कीमत से बहुत ही कम होगी जिससे आप इसको कम दाम में प्राप्त कर सकते हैं |
Table of Contents
नमो ई-टैबलेट 2022 योजना का विवरण (Namo Tablet Yojana Overview)
नाम | नमो टैबलेट योजना |
द्वारा लॉन्च किया गया | विजय रूपाणी |
लाभार्थियों | छात्र |
उद्देश्य | 1000 रुपये में टैबलेट उपलब्ध कराना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.digitalgujarat.gov.in |
नमो टेबलेट योजना 2022 स्कीम (Namo Tablet Schemes)
इस स्कीम को लाने से जो भी छात्र-छात्राएं टेबलेट लेने में असमर्थ हैं | उन सभी छात्र छात्राओं के लिए इस योजना से बहुत ही कम दाम में टेबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे | वह टेबलेट ब्रांडेड टेबलेट में से एक होंगे और इन टेबलेट की रकम ₹1000 रखी गई है और इसकी बाजार की कीमत ₹8000 है जिससे छात्र छात्राएं इसको आसानी से ले सकेंगे, इसलिए इस की रकम ₹1000 रखी गई है और इसका इस्तेमाल कुशलतापूर्वक कर सकेंगे इन टेबलेट का प्रयोग उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे सरकार चाहती तो इन टेबलेट को फ्री में बांट सकती थी लेकिन छात्र-छात्राएं इन टेबलेट को महत्त्व नहीं जान पाते इसलिए इसकी कीमत हजार रुपए रखी गई है जिससे छात्र-छात्राएं इसका अच्छे से उपयोग करेंगे और इससे लाभ प्राप्त करेंगे इस टेबलेट में पढ़ाई से रिलेटेड सभी फीचर्स दिए जाएंगे |
नमो टेबलेट योजना 2022 पात्रता मानदंड (Namo Tablet Yojana – Eligibility Criteria)
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ क्राइटेरिया का पालन करते हुए इस योजना का लाभ ले सकेंगे | सबसे पहले तो आवेदक की पूरी साल की आय एक लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | उसके बाद भारत के निवासी होना चाहिए फिर आवेदन करता गरीबी रेखा से आना चाहिए | उसके बाद आवेदन करता ने 12वीं कक्षा को पास किया हो या फिर कॉलेज में फर्स्ट ईयर में प्रवेश लिया हो उन विद्यार्थियों को यह टेबलेट प्रोवाइड किया जाएगा |
यदि आप इस योजना को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपने कॉलेज में या शिक्षण संस्था जहां आप ने प्रवेश लिया है | आप वहां जाकिर इस योजना के बारे में जानकारी ले सकते हैं | जो भी टेबलेट लेने के लिए चार्ज रहेगा उसे आपको कॉलेज में ही देना होगा | जिससे आप इस टेबलेट को कॉलेज में ही प्राप्त कर सकते हैं | अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो नमो टैबलेट योजना 2022 के हेल्पलाइन नंबर 07926566000 पर कॉल कर सकते हैं और पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | Contact करने का समय 11:00 से 5:00 तक का रहेगा |
नमो टेबलेट योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (Namo Tablet Yojana Registration)
- सबसे पहले तो आपको अपनी संस्था और कॉलेज में जाकर इसके बारे में जानकारी लेनी होगी |
- उसके बाद आप उनको कहेंगे कि मुझे नमो टेबलेट योजना में रजिस्ट्रेशन करना है |
- उसके बाद संस्था के द्वारा नमो टेबलेट रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर digitalgujarat.gov.in इस पर लॉग इन करना होगा |
- इस संस्था के द्वारा आपसे कुछ जानकारी को मांगा जाएगा जैसे कि नाम कैटेगरी कोट्स और कुछ महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स को मांगा जाएगा और इस ऑनलाइन पेज पर फिट किया जाएगा |
- उसके बाद संस्था के द्वारा आपका रोल नंबर और रोल कोड इत्यादि की जानकारी दर्ज की जाएगी|
- उसके बाद अब आपको संस्था में ₹1000 की कीमत को जमा करना होगा जिसके लिए आपको पेमेंट स्लिप भी दि जाएगी और उसको आप पेमेंट स्लिप संभाल कर रख ले |
- उसके बाद जैसे ही आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाता है तो आपको कॉलेज द्वारा एक तारीख दे देंगे उस तारीख पर आप संस्था में जाकर टैबलेट प्राप्त कर सकते है |
नमो टेबलेट योजना 2022 आवश्यक प्रमाण पत्र (Namo Tablet Yojana – Documents List)
- 12वीं पास का प्रमाण पत्र
- वोटर कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- गरीबी रेखा से नीचे आने वालों का BPL प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- फर्स्ट ईयर का प्रमाण पत्र
- पॉलिटेक्निक कोर्स का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
Join Telegram | Click here to join |
UIET Home Page | click here |
Namo Tablet Yojana – FAQs
नमो ई-टैबलेट योजना में फीडिंग में क्या?
नही,Namo E-Tablet Scheme के अंतर्गत छात्रों को टेबलेट लेने के लिए ₹1000 की राशि शैक्षणिक संस्था या कॉलेज में जमा करनी होगी।
₹1000 में टेबलेट लेने के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
नमो ई टेबलेट योजना के तहत ₹1000 में टेबलेट लेने के लिए गुजरात राज्य वैसे विद्यार्थी जो गरीबी रेखा से नीचे अपना गुजर-बसर कर रहे हैं |
Hello sir madam
Student